नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, मदन जैड़ा। दुनिया के करीब डेढ़ सौ देशों में तीन प्रमुख गैर संक्रामक बीमारियों कैंसर, हार्ट और डाइबिटिज से मौत का खतरा कम हुआ है। लेकिन भारत समेत करीब 35 देशों में यह खतरा बढ़ रहा है। लांसेट के एक शोध में यह दावा किया गया है। लांसेट के इस अध्ययन में 185 देशों में 80 साल तक की उम्र के लोगों के मौत के कारणों का विश्लेषण किया गया है तथा इसके आधार पर कैंसर, डाइबिटिज और हार्ट की बीमारियों से मौत के खतरे का आंकलन किया गया है। शोध के अनुसार 152 देशों में महिलाओं को तथा 147 देशों में पुरुषों को इन बीमारियों से मृत्यु का खतरा पहले की तुलना में घट गया है। जबकि 33 देशों की महिलाओं एवं 38 देशों के पुरुषों में इन बीमारियों से मौत का खतरा बढ़ा है। भारत की स्थिति 1. पुरुष पुरुषों की बात करें तो 2001 में उन्हें तीन गैर ...