संभल, जून 2 -- असमोली विकासखंड के गांव मढ़न में रविवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे लकड़ी की टाल में रखी लकड़ियों में आग लग गई। जिससे बाल बाल हादसा होने से बच गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के गांव मढ़न में लकड़ी के कारखाने व घरों के बीच से हाईटेंशन की जर्जर लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब लाइन डाली जा रही थी तब भी विरोध किया था, लेकिन अधिकारियों ने लाइन खींच दी थी। पिछले दस वर्षों में घरों के बीच व लकड़ी के कारखाने के ऊपर जर्जर लाइन के तार आए दिन टूट कर गिर जाते हैं। गानीमत मत रही है कि अभी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। रविवार की दोपहर जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा तो लकड़ी की टाल के पास रखी लकड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। इसके बाद गुस...