लातेहार, नवम्बर 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ पांकी मार्ग स्थित उच्च विद्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक हार्इवा और बाइक की टक्कर में अंचलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान बालजीत गंझू पिता चमन गंझू मेराल हेरहंज निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि बालजीत गंझू बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे हार्इवा वाहन ने साइड लेने के क्रम में अचानक ब्रेक लगा दिया,जिससे पीछे से उनकी बाइक हार्इवा से जा टकराई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार घायल के सिर,पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में आंतरिक चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ...