लातेहार, नवम्बर 22 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झाबर गांव के भगत मोड़ के पास शनिवार की सुबह हार्इवा और ट्रैक्टर के भिड़ंत में ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में सकिन्दर भुईयां एवं गोल्डन कुमार दोनों नावाडीह निवासी , पांकी पलामू शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पांकी से बालूमाथ की ओर ईंट लोड करने जा रहा ट्रैक्टर झाबर भगत मोड़ के पास पहुंचा ही था । इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक हार्इवा से ट्रैक्टर की आपसी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों में सकिन्दर भुईयां की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रांची रेफर ...