लातेहार, सितम्बर 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ-चंदवा मुख्य मार्ग के चितरपुर गांव के पास कोयला लोड हार्इवा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन कोयला लोड कर चंदवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान चितरपुर गांव के पास चालक अपनी नियंत्रण खो बैठा, जिससे हार्इवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गए। उधर घटना पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि मालवाहकों पर गति नियंत्रण कराया जाए। ताकि इस तरह के अनहोनी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...