विकासनगर, जुलाई 31 -- पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विकासनगर ब्लॉक में जीत का गलत प्रमाण पत्र बांटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। नाराज लोगों ने निर्वाचन अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारी ने हंगामा कर रहे प्रत्याशी को लिखित में शिकायत देने की सलाह दी। इसके बाद लोग शांत हुए। जानकारी के अनुसार सोरना-डोभरी पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर सुमिता देवी ने दावा किया कि उसे 80 मत मिले। दूसरे नंबर पर रही शिल्पा को 68 मत प्राप्त हुए। सुमिता देवी और उसके समर्थकों ने आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी ने हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी से करने के बाद भी सुनवाई न हीं होने से समर्थक भड़क गए...