मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपतिधाम खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भगवान श्री खाटू श्याम जी महाराज का पंचदिवसीय जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर प्रांगण से भगवान खाटूश्याम जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई,जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को गणपति धाम मंदिर से पारंपरिक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ चेयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, ममता अग्रवाल, विशाल, भीम कंसल आदि ने किया। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर नई मंडी व शहर के अनेक मार्गों से निकाली ज...