इस्लामाबाद, मई 15 -- पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से बढ़े तनाव में करारी शिकस्त हुई है। ड्रोन, छोटी मिसाइल और फिर फतह तक का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान दो से तीन दिनों में ही घुटनों पर आ गया। सीजफायर की गुहार लगाने लगा और अमेरिका तक से दखल की मांग की। पाकिस्तान की गुहार पर जब भारत ने सीजफायर मान लिया तो अपनी जनता को बहलाने के लिए पाक सरकार ने एक प्रोपेगेंडा रचा है। इसे खुलेआम दोहराते हुए शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि हमने 1971 का बदला ले लिया है। दरअसल 1971 की जंग में पाकिस्तान की हार एक ऐसा प्रमाणिक दस्तावेज है, जिसे भारत क्या अफगानिस्तान तक दिखाकर चिढ़ा देता है। अब शहबाज शरीफ ऐसा झूठ बोलने की कोशिश में जुटे हैं, जिससे 1971 की टीस को पाकिस्तानियों के बीच कम किया जा सके। वह बुधवार को सियालकोट के पसरूर आर्मी छ...