महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्याम मंदिर महराजगंज में 22वें श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महोत्सव की शुरुआत निशान यात्रा से हुई, जिसके बाद श्याम प्रेमियों ने आधी रात तक भजनों का भरपूर आनंद लिया। महोत्सव के आयोजन के लिए समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने विशेष योगदान दिया। भजन संध्या में नानपारा से आए प्रसिद्ध भजन गायक दीपक जायसवाल और कानपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका दीपांशी तिवारी ने अपनी मधुर वाणी से माहौल को कृष्णमय कर दिया। जब श्याम तेरे दर पर आया भक्त और तू ही है भक्तों का सहारा जैसे भजन गूंजे, तो श्रद्धालु भक्ति रस में झूम उठे। पूरा वातावरण हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान राधे राधे बाबा, अमित अग्रवाल, सुरेश, कृष्ण गोपाल जायसवाल, फूलचंद अ...