जमशेदपुर, जून 27 -- चांडिल के मानिकुई ग्रिड से पटमदा, बोड़ाम एवं काटिन पीएसएस को आपूर्ति की जाने वाली 33 केवी की बिजली का कनेक्शन शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे कट गया है। इसका कारण चांडिल प्रखंड के हारुडीह गांव के पास खेत में दो खंभे गिरना बताया जा रहा है। लाइनमैन सुरेश कुमार रजक ने बताया कि 33 हजार वोल्ट का कनेक्शन कट जाने से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बालीगुमा ग्रिड से 33 हजार का कनेक्शन फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास स्थित पीएसएस के माध्यम से पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में बिजली चालू करने का प्रयास किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...