दुबई, नवम्बर 4 -- भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है। रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग अलग घटनाओं के लिए 30- 30 प्रतिशत जुर्माने की अलग अलग सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में दो मैचों के लिए वह प्रतिबंधित रहेंगे। रऊफ ने भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर 4 मैच के दौरान विमान क्रैश होने का भड़काऊ इशारा किया था भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था। 14 सितंबर को खेले गए म...