कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर क्षेत्र के खनपना गांव में करीब पांच साल पहले पुत्री के गांव के युवक से प्रेम संबंध रखने से नाराज़ उसके पिता ने पड़ोसी के ही घर में घुसकर उसकी कुल्हाडी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे-प्रथम ने ऑनर किलिंग के आरोपी पिता को दोषसिद्ध करते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही उसपर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। गजनेर क्षेत्र के खनपना गांव में 16 सितंबर 2020 को गांव निवासी शिवनाथ कोरी ने घर के सामने रहने वाले रामखिलावन के घर में रात में चली गई पुत्री बिटान की सुबह कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान राम खिलावन व उसके बेटे अवधेश ने बचाव का प्रयास किया तो शिवनाथ अवधेश पर भी हमलावर हो गया था। बिटान और अवधेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे शिवन...