पटना, नवम्बर 19 -- पूर्णिया के दबंग अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती का अच्छा-भला राजनीतिक करियर 24 साल में 5 बार विधायक बनने के बाद ऐसा भंवर में फंसा है कि लगातार दो चुनाव से वो बिहार में हारने का नया रिकॉर्ड बना रही हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़ने के बाद बीमा 2024 में तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में चली गई थीं और तब से अब तक तीन चुनाव हार चुकी हैं। लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में प्रमुख दलों के कैंडिडेट में सबसे बड़े अंतर से हारने का रिकॉर्ड बीमा ने बनाया है। पूर्णिया लोकसभा से तो उनकी जमानत ही जब्त हो गई थी। विधानसभा में जमानत बचाने के बावजूद वो राज्य में सबसे बड़े मार्जिन से हारने वाली कैंडिडेट बनी हैं। जेडीयू के कलाधर मंडल ने राजद की बीमा भारती को 73572 वोट के बहुत बड़े अंतर से हराया। पूर्णिय...