गुड़गांव, मई 27 -- -आईटी क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर सृजित कर हो रहे है:राव नरबीर सिंह -मोबाइल ऐप डेवलपमेंट के लिए सालाना एक करोड़ रुपये की सब्सिडी गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा हारट्रोन के माध्यम से चलाई जा रही सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह डिजिटल युग युवाओं के लिए कई नए अवसर लेकर आया है। हरियाणा सरकार उन्हें इस दिशा में सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार को राव नरबीर सिंह हारट्रोन ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसमें हारट्रोन के प्रबंध निदेशक डॉ. जे. गणेशन ने उन्हें आईटी क्षेत्र में चल रही पहलों की जानकारी दी। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सालान...