मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नई बाजार स्थित हाजी आशिक हुसैन वक्फ स्टेट इमामबाड़ा से आठवीं मुहर्रम पर शुक्रवार की रात अलम का जूलूस निकाला गया। जूलूस से पहले इमामबाड़ा में मजलिस हुई, जिसको धनबाद से आये मौलाना जैगम अब्बास ने खिताब किया। वहीं, सुन्नी मुसलमानों ने फातिहा पढ़ा। बताया गया कि शनिवार को चौकी नसब होगी और फातिहा कराई जाएगी। रविवार को ताजिया व अखाड़ा जुलूस निकलेगा। शिया मुसलमान मातमी जुलूस निकालेंगे। नई बाजार में मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने अलम का इतिहास बताया। कहा कि करबला में यह अलम हजरत अब्बास के हाथों में था, जो हुसैनी लश्कर के सिपहसालार थे। बताया कि इतिहास का यह पहला लश्कर था, जो तीन दिन का भूखा और प्यासा होते हुए भी हक के लिए जंग लड़ता रहा। हजरत अब्बास अलम और मशक-ए-सकीना लेकर दरिया-ए-फुरात पर गए। नदी...