नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हाल बेहाल है। इस महीने की शुरुआत से ही दिल्लीवालों का दम घुट रहा है। लगातार प्रदूषण बेहद खराब और गंभीर स्तर पर बना हुआ है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले हफ्तेभर जहरीली हवा से राहत के आसार नहीं है। आज सुबह से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के अन्य इलाकों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद का भी बुरा हाल है। दिल्ली के कुछ इलाकों में को एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है।आज कहां कितना AQI?नोएडा में प्रदूषण में आई हल्की कमी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वायु प्रदूषण में एक दिन पहले के मुकाबले सोमवार को मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन हवा अब भी दमघोंटू बनी हुई है। नोएडा देश का दूसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। दोनों शहरों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ...