नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्लीवालों को इस वक्त भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन पर दिन चढ़ते पारा के चलते लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच आज दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस सीजन जून के महीने में ये पहली बार है जब दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.1 डिग्री अधिक है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार को शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 10 जून को भी धूल उड़ाने वाली हवाएं और लू चल सकती है मौसम विभाग ने कुल पांच दिन भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है। आज यानी 8 जून से लेकर 12 जून तक दिल्ली के लोगों को...