दरभंगा, दिसम्बर 22 -- हायाघाट,। थाना क्षेत्र के पश्चिमी बिलासपुर गांव में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बलराम कुमार ने गत 20 दिसंबर को छापेमारी कर मो. मजहर आलम, मो. अशरफ अली, मो. सनौलीह एवं मो. तस्लीम को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। मो. तस्लीम का बिजली विभाग ने बिल बकाया होने के कारण छह जनवरी 2020 को ही कनेक्शन काट दिया था, फिर भी ये अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे थे। इनके ऊपर विभाग ने 76,354 रुपयों का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उपरोक्त तीनों उपभोक्ताओं को भी जेई ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ लिया। विभाग ने मो.मजहर आलम को 80,602 रुपये, मो. अशरफ को 21,026 रुपये एवं मो. सनौहिल को 13,641 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस बाबत जेई ने रविवार को उपरोक्त चारों उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर...