रुडकी, जुलाई 31 -- स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने पिछले सप्ताह सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह और सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए थे कि मरीजों और घायलों को हायर सेंटर तभी रेफर किया जाए, जब अस्पताल में उपचार संभव न हो रहा हो। मरीज और घायल को हर संभव उपचार दिलाएं ताकि उनको रेफर करने की जरूरत न पड़े। स्वास्थ्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देश के चलते सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों और ईएमओ की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले बीमार व घायल को अस्पताल में ही हर संभव उपचार दिलाया जाए। मरीज व घायल को रेफर केवल तभी किया जाए, जब यहां उपचार संभव न हो। उन्होंने कहा कि रेफर करने से पूर्व विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह अनिवार्य र...