नई दिल्ली, जून 25 -- साड़ी का सही डिजाइन चुनना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल है ब्लाउज का सही डिजाइन चूज करना। साड़ी का लुक मेक और ब्रेक करने में ब्लाउज का बड़ा अहम रोल है। अब ज्यादातर महिलाएं ब्लाउज की नेकलाइन पर तो ध्यान देती हैं लेकिन स्लीव्स पर उतना किसी का ध्यान नहीं जाता। जबकि स्लीव्स आपके पूरे लुक पर इंपैक्ट डालती हैं। खासतौर से अगर आपकी बाजू ज्यादा मोटी हैं या पतली हैं, तो सही स्लीव्स पिक कर के आप एक बैलेंस क्रिएट कर सकती हैं। वहीं अगर आप कोई रैंडम डिजाइन बनवा लेती हैं, तो बाजू और भी ज्यादा मोटी या पतली लग सकती हैं। बस कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए सही स्लीव्स पिक कर सकती हैं। यहां देखें कुछ फैशन टिप्स।हेवी आर्म्स के लिए ये स्लीव्स रहेंगी बेस्ट अगर आपकी आर्म्स थोड़ी हेवी और ब्रॉड हैं, तो ऐसी स्लीव्स चुनें जो सही कव...