अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब की ओर से हाफ मैराथन हुई। पांच सौ प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मैराथन को नरसिंह मैदान से फ्लैग आफ किया गया। विशिष्ट अतिथि एपीएस के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी और क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल रहे। यहां देवांशु साह, विवेक पांडे, अरविंद साह, डॉ. उत्तरा साह, सोनू सिद्दीकी, सीएस जैन, अनिल गोयल, जीवन कुवार्बी, गौरव पांडेय, बॉबी नवाब, विनोद खुल्बे, आकांशा रावत, जुनैद अहमद, अशोक मेहरोत्रा, शीतल ठाकुर, वीना जैन, गौरांग साह, वरुण गर्ग, ललित बिष्ट, उमेश बिष्ट, जुबैद अहमद, जिया खान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...