बोकारो, फरवरी 3 -- बोकारो। बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से रविवार की सुबह पांच हजार धावकों ने एक साथ हाफ मैराथन में दौड़ लगाई। सेल बीएसएल की ओर से आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ में न सिर्फ बोकारो बल्कि देश विभिन्न राज्यों के धावकों के साथ विदेशों से पहुंचे धावकों ने अपना दमखम दिखाया। मैराथन में पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। अलग-अलग आयु ग्रुप में बालक-बालिका व पुरुष व महिला समेत दिव्यांग व सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। मैराथन में केनिया के धावक पाउल नागरी (40-60 वर्ष आयु वर्ग) ने 21 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे 16 मिनट 33 सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आयु वर्ग में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी तपन कुमार महथा ने 1 घंटे 28 मिनट में दूसरा व संदीप दास ने एक घंटे 28 मिनट 31 से...