पौड़ी, अक्टूबर 2 -- होली के हुल्यार और व्यापार मंडल सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में होली के हुल्यार और व्यापार मंडल सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में देवेश नेगी व महिला वर्ग में अक्षरा और अंडर 14 में दीपक कुमार तिवारी ने बाजी मारी। गुरुवार को सतपुली बस अड्डे से शुरू हुई हाफ मैराथन में महिला व पुरूष अंडर-14 वर्ग में 12 किमी जबकि पुरुष वर्ग में 18 किमी की दूरी रखी गई थी। हाफ मैराथन को नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान और कुंती दयाल फाउंडेशन के दिगमोहन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग की दौड़ में देवेश नेगी ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि विवेक राणा दूसरे और अमन रावत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 12 किमी दौड़ में अक्षरा ने पहला, प्रिय...