बोकारो, फरवरी 2 -- बोकारो। सेल बीएसएल प्रबंधन की ओर से बोकारो हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा। हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू किया जाएगा। बीएसएल प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर मोहन कुमार मंगलम स्टंडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग अलग आयु ग्रुप में बालक-बालिका व पुरूष व महिला समेत दिव्यांग व सेवानिवृत कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। इस हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 5240 धावक में धनबाद, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपूर समेत बोकारो के धावक हिस्सा लेंगे। सबसे पहले 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ शुरु होगी। जिसमें 15 वर्ष से उपर के धावक हिस्सा ले सकेंगे। यह दौड़ सुबह 6.30 ब...