नई दि्ल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली में 2 फरवरी रविवार को भारतीय नौसेना द्वारा 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आम और खास लोग भी शामिल होंगे। जिससे कि मैराथन के रूट पर यातायात प्रभावित होने की पूरी आशंका है, ऐसे में मैराथन के लिए तैयारियां तेज करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, और लोगों को मैराथन के मार्ग से बचकर अन्य रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस ने कहा- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात व्यवस्था का पालन करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय नौसेना हाफ मैराथन 2025 सुबह 5 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू होगी और इस...