पलामू, नवम्बर 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का हाफ मैराथन का आयोजन कर शुभारंभ किया गया। सांसद विष्णु दयाल राम, अधिकारीगण, भाजपा के नेता व कार्यकर्ता, आम युवा और छात्र-छात्राओं ने हाफ मैराथन में मेदिनीनगर सिटी के शिवाजी मैदान से पुलिस स्टेडियम तक तेज कदम से चलते हुए या जॉगिंग करते हुए पहुंचे। सांसद ने पार्टी के नेताओं आदि के साथ शिवाजी मैदान में गुब्बारा उड़ाने के बाद हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप देश के सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य संबंधित क्षेत्र में लोकप्रिय खेलों को प्रोत्साहित करना और खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है। हाफ मैराथन के समापन कार्यक्रम में पुलिस लाइन स्ट...