गंगापार, नवम्बर 13 -- प्रयागराज में आयोजित पांच किमी के हाफ मैराथन में महापौर प्रयागराज से प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर लौटे दस वर्षीय भाई व 14 वर्षीय उनकी बहन ओलंपिक का स्वप्न साकार करने में लगे हुए हैं। मांडा क्षेत्र के ललितपुर गाँव निवासी बादल बिंद (10) पुत्र कृष्ण कांत बिंद स्थानीय साईं कृपा पब्लिक स्कूल नहवाई मांडा रोड में कक्षा चार के छात्र हैं। प्रयागराज में आयोजित पांच किमी के हाफ मैराथन बालक वर्ग में महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी से प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जब विद्यालय लौटे, तो विद्यालय के प्रबंधक श्रीकृष्ण तिवारी शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बादल का विद्यालय में भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। बादल की बहन काजल बिंद (14) अच्छी धाविका है। काजल ने भी बालिका वर्ग में पांच किमी का हाफ मैराथन जीतकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। का...