देवरिया, जून 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाफ एनकाउंटर से अपराधियों में पुलिसिया खौफ दिख रहा है। फरार बंदी के पहले भी कई बार पुलिसिया मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिसिया सख्ती के चलते अपराध पर भी लगाम भी लगा है। पहले की अपेक्षा जिले में अपराध पर अंकुश लगा है। अपराधियों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। फरार बंदी के पहले भी जिले में मुठभेड़ में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। 11 अप्रैल 2024 को गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों पर एसिड अटैक किया गया। उसी दिन पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। सुरौली थाना के निहाल सिंह हत्या कांड व एकौना थाना क्षेत्र के विशाल हत्या कांड के आरोपियों को भी पुलिस ने नवंबर व दिसंबर 2024 मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जबकि तरकुलवा थाना क्षेत्र में साइकिल से स्कू...