हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 14 -- यूपी के फिरोजाबाद में पाॅक्सो और गैंगस्टर का आरोपी एक दिन पहले नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में मुठभेड़ में टांग में गोली मारकर पकड़ा था। सोमवार सुबह अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। शाम को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और मुठभेड़ में दूसरी टांग में गोली मारकर धर दबोचा। लापरवाही पर एसआई, हेड कास्टेबल और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने रविवार को नौ साल की बेटी से दुष्कर्म के प्रयास में ओमनगर थाना लाइनपार निवासी गैंगस्टर संतोष पुत्र लाल सिंह पर केस दर्ज कराया था। देर शाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, महिला दरोगा अल्का रानी ने फतेहाबाद रोड बरी चौराहा के पास मुठभेड़ में उसे दबोचा। आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए जिला ...