नई दिल्ली, मई 2 -- पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भारतीय सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट मिल गई है। इसके बाद से पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मन और आतंकियों के आका हाफिज सईद परेशान हो उठा है। इन दिनों सुरक्षित ठिकाने की तलाश में है। आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान उसे काफी मदद कर रहा है। हालांकि, हाफिज सईद अकेला नहीं है। लश्कर के आधा दर्जन से अधिक आतंकवादियों को पाकिस्तान ने भारतीय सेना की कार्रवाई की डर से छिपा दिया है। सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों में लश्कर का सर्वोच्च कमांडर हाफिज सईद, जाकिर रहमान लखवी, प्रवक्ता गजनवी, कश्मीर ऑपरेशन का चीफ यूसुफ मुजम्मिल, पूरे भारत में ऑपरेशन चलाने का नेतृत्व करने वाला आजम चीमा, लश्कर का जम्मू प्रभारी उमर सोफियान, कश्मीर प्रभारी अबू अनस के साथ-साथ मुख्य समन्वयक हुजैफा हाज...