नई दिल्ली, जून 8 -- Priyanka Chaturvedi taunts Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर गई शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने यूएन को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि इन्होंने पाकिस्तान को आतंक को खत्म करने की जिम्मेदारी दी है। यह ठीक उसी तरह है जैसे मसूद अजहर और हाफिज सईद को आप शांति का मसीहा या प्रोफेसर बनने के लिए कह दें। यह बात सभी को मालूम है कि पाकिस्तान में 52 नामित आतंकवादी रहते हैं, इसके बाद भी ऐसा कदम उठाया गया। जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा,"पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बन गया है। आप सभी को यह बात पता है कि पाकिस्तान में 52 नामित आतंकी रह रहे हैं.. लेकिन देखिए उन्हें ...