सीतापुर, जून 23 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे की गौसिया मस्जिद के सामने रविवार को जश्न-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें चार बच्चों को हाफिज-ए-कुरान की उपाधि से सम्मानित किया गया। मदरसा गौसिया रिजविया मेराजुल उलूम में कुरान की शिक्षा प्राप्त कर रहे इन बच्चों को कारी मुश्ताक रजा बरकाती की अगुवाई में आयोजित जलसे में हाफिज-ए-कुरान का प्रमाणपत्र दिया गया। मौलाना सय्यद हस्सान बिन इस्माइली ने अपने हाथों से हाफिज-ए-कुरान हुए छात्रों के सर पर पगड़ी बांधी। जलसे में शामिल उलमा मुफ्ती कमालुद्दीन लखनवी, मौलाना डॉ. जाकिर रजा मिनाई बिहार, कारी फहीम अख्तर बरेलवी, शायर सय्यद हबीब अहमद, कारी जैनुद्दीन, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना रिजवान, कारी नसीम, मुमताज आलम ने मुसलमानों को दीन के कामों में आगे आने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...