मैनपुरी, जून 4 -- कुरावली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाफिजपुर में जहरीले पानी का मामला गरमाने लगा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें सरकार से मदद दी जाए। पिछले कई दिनों से कुरावली का ग्राम हाफिजपुर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गांव में 40 से अधिक बोरिंग करके जलस्रोत एक करने के लिए ब्लास्ट किया गया। जिससे यहां के भूगर्भीय जल से हैंडपंप तथा ट्यूबवेल से आने वाला पानी गंदा हो गया। पानी के जहरीले होने की बात भी सामने आई है। दूषित पानी के इस्तेमाल से यहां के लोग बीमार पड़ रहे हैं। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। दर्जनों लोग बीमार हैं। तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की...