हापुड़, अक्टूबर 16 -- हाफिजपुर थाना पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। अब पुलिस शातिर चोरों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान व उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को मनीष निवासी रानी गार्डन शास्त्रीनगर थाना गीता कॉलोनी दिल्ली व अरस्लाम निवासी गांव भवानीपुर कालिया जिला बिजनौर को रामपुर अंडरपास से हापुड़ की तरफ गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी हाईवे किनारे खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं और मौका पाकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देकर यहां से फरार हो जाते हैं। आरोपी अभी तक करीब सैंकड़ों वाहनों से मोबाइल च...