हापुड़, जुलाई 5 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 पर बुधवार की रात मिनीलैंड स्कूल के सामने कैंटर की चपेट में आकर चार बच्चों व एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश चिनाई मिस्त्री का काम करता था। बुधवार को दानिश अपनी पत्नी रेशमा और दोनों पुत्री सुमायरा (6 वर्ष), मायरा (8 वर्ष), साला शहजाद, अनम, फरहान, दानिश की पत्नी रेशमा और तनवीर, मोहल्ले के ही गुल्लू उर्फ वकील का पुत्र माहीम (12 वर्ष), सरताज के पुत्र समर (8 वर्ष) व अन्य परिजन के साथ हाफिजपुर थाना क्षेत्र में गांव मुर्शदपुर में स्थित स्वीमिंग पुल पर गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने के लिए गया था। सभी लोग दो बाइक और एक स्कूटी पर गए थे। रात में वहां से वापस लौटते समय जब दानिश बच...