हापुड़, फरवरी 17 -- हाफिजपुर थाना पुलिस और एंटी नारकोटेक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ की संयुक्त टीम ने दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से करीब चार करोड़ (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य) का 8.1 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से टीम ने तीन मोबाइल फोन, तस्करी में प्रयुक्त कैंटर आदि बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य उड़ीसा राज्य से गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहे थे। हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बताया कि एएनटीएफ की टीम से सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्करी करने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के सदस्य गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस और एएनटीएफ टीम ने थाने के पास संयु...