हापुड़, अगस्त 4 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -334 पर थाने के पास हाइवे किनारे खड़ी एक कार में बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल जा रहे घायल युवक का साथी ने एंबुलेंस से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन होमगार्ड ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया था। हालांकि अस्पताल पहुंचे परिजन दोनों को अपने साथ गुलावठी ले गए थे। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब 12 बजे जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी के मोहल्ला नन्नू खान निवासी करण व रोहित बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही हाफिजपुर थाने के पास पहुंचे तो हाइवे किनारे खड़ी एक कार में पीछे से उनकी बाइक टकरा गई। इस दौरान करण गंंभीर व रोहित मामूली रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशी...