बरेली, जुलाई 20 -- रिठौरा। पिछले कुछ दिनो से हाफिजगंज क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार को कस्बे के कुछ लोगों ने कस्बे में देर रात्रि ड्रोन कैमरे उड़ते देखे। अगले दिन सुबह पता चला कि पास के गांव भंडसर में चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों का माल उड़ा दिया। शनिवार रात को भी फिर कस्बा समेत आसपास के कुछ गांव में ड्रोन कैमरे के उड़ने की सूचना मिली। सूचना पर हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हाईटेक चोरों ने ड्रोन कैमरे उड़ाना बंद कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...