बोकारो, जून 12 -- बेरमो/जरीडीह बाजार। बेरमो क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिरों में ज्येष्ठ पूर्णिमा, बुधवार को भगवान जगन्नाथ सहित भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा को परंपरानुसार विधिवत स्नान कराया गया। रोहिणी नक्षत्र में भीषण गर्मी के बाद जगन्नाथ जी को स्नान कराने की परंपरा है जो स्नान पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस स्नान के बाद प्रभु जगन्नाथ अस्वस्थ हो जाते हैं और 15 दिनों तक एकांतवास में चले गए। आषाढ़ रथयात्रा के अवसर पर अब अपने भक्तों को दर्शन देंगे। बेरमो के चार नंबर रथ मंदिर में 27 जून को होने वाले भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा को लेकर बुधवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर लोधरबेड़ा, जारंगडीह स्टेशन व रेलवे गेट होते हुए बनासो मंदिर के समीप कोनार नदी के तट पर पहुंची जहां पर विधि विधान पूर्वक व...