बरेली, जुलाई 15 -- आंवला। हापुड़ में एक लेखपाल की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में लेखपालों ने धरना दिया तथा कार्य बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बृजेश कुमार को सौंपा हैं। तहसील परिसर में हुए धरने पर लेखपाल श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि हापुड़ की घटना केवल एक लेखपाल की मौत नहीं, बल्कि उस असंवेदनशील व्यवस्था की पोल खोलती है, जिसमें फील्ड कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह तथा मंत्री पंकज सक्सेना ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग की है। लेखपालों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक लेखपाल को श्रद्धांजलि दी। पिंकी सक्सेना, राहुल शर्मा, अख...