सोनभद्र, जुलाई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। हापुड़ में एक लेखपाल की मौत के विरोध में लेखपाल संघ आंदोलन पर उतर आया है। सोमवार को चारो तहसीलों में लेखपालों ने प्रदर्शन किया। लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु को लेकर संगठन का आरोप है कि हापुड़ के जिलाधिकारी के दमनात्मक व्यवहार और उत्पीड़न के कारण वे तनावग्रस्त थे। लेखपालों का कहना है कि बिना जांच के झूठी शिकायतों पर कार्रवाई की गई। संघ ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। राबर्ट्सगंज तहसील में अध्यक्ष सुबोध सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने प्रदर्शन किया। सुबह दस से दो बजे तक कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी को सौंपा। धरने पर बैठे लेखपालों ने आरोप लगाया कि हापुड़ के जिलाधिकारी की तरफ से बिना जांच के झूठी शिकायत के आधार पर दंड...