हापुड़, अगस्त 26 -- हापुड़ का मौसम सोमवार को अचानक बदल गया। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। ठंडी हवाओं के साथ एक दो बार बारिश की फुहार गिरी, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं दिनभर आसमान में बादल छाने से अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। हापुड़ में रविवार को मौसम तल्ख रहा। कभी तेज धूप तो कभी बादल छाने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लेकिन सोमवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए। दिनभर आसमान में बादल छाने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। जबकि एक दो बार रिमझिम फुहारों के बीच ठंडी हवाएं चलती रही। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में सोमवार को बाजार और सड़कों पर लोगों की ज्यादा चहल पहल रही। इससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। ...