हापुड़, फरवरी 4 -- इन दिनों पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो रही है, इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। हापुड़ में रविवार की अल सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया और लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। पिछले चार दिनों से हापुड़ का मौसम हर रोज बदल रहा है। कभी तेज धूप से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम ठंडा हो रहा है। शनिवार को मौसम साफ होने की वजह से दिनभर तेज धूप खिली। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन रविवार की अल सुबह आसमान में काले बादल छा गए। सुबह चार बजे से 8 बजे तक रिमझिम बूंदाबांदी होती रही। जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ। लेकिन सुबह दस बजे मौसम साफ हो गया और धूप खिलनी शुरू हो गई, मगर कुछ दे...