हापुड़, दिसम्बर 30 -- हापुड़ में कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। सोमवार की रात घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम रही, लेकिन मंगलवार की सुबह कोहरा छंटने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली। लेकिन दिनभर मौसम में गलन बरकरार रहने से लोगों का ठंड में हाल बेहाल हो गया। ऐसे में लोग कंपकंपाने के लिए मजबूर हो गए। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हापुड़ में सोमवार की रात घना कोहरा छाने लगा था। ऐसे में दृश्यता बेहद कम हो गई थी, इससे यातायात बेपटरी हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई, लेकिन सुबह दस बजे के आसपास कोहरा छंटने लगा। इसके बाद वाहनों का आवागमन सुगम हो सका। लेकिन कोहरा छंटने के बाद भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दोपहर करीब एक बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए, मग...