हापुड़, जुलाई 13 -- हापुड़ में मौसम का मिजाज शनिवार को फिर बदल गया। आसमान में काले बादल छाने के साथ झमाझम बारिश हुई। बच्चों व युवाओं ने अपने घरों की छत, आंगन व पार्को में नहाकर बारिश का लुफ्त उठाया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। मौसम विभाग ने रविवार की रात फिर बारिश होने की संभावना जताई है। हापुड़ में शुक्रवार को करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई थी। इससे शहर की सड़क पानी से लबालब हो गई थी। जबकि लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन शनिवार की सुबह मौसम साफ हो गया। कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल छाने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। एसी कमरों से बाहर निकलते ही लोगों का पसीना टपकने लगा। लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे आसमान में काले बादल छा गए। इसके साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक बादल बरसते रहे, जिससे ...