हापुड़, जून 28 -- हापुड़। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार को टाउन हॉल बिजली घर का 630केवीए ट्रांसफार्मर में ओवरहीट की वजह से खराब हो गया। इस कारण गोल मार्केट समेत आसपास के मोहल्लों की सप्लाई चार घंटे ठप रही। उमस भरी गर्मी में बिजली बाधित होने से उपभोक्ता बिलबिला उठे। उपभोक्ताओं ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना उचित ही नहीं समझा। टाउन हॉल बिजली घर का 630 केवी का ट्रांसफार्मर शनिवार की शाम करीब तीन बजे ओवरहीट हो गया। ओवरहीट ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। इस कारण गोल मार्केट, अतरपुरा, जवाहर गंज, दादाबाड़ी, रघुनाथ गंज आदि मोहल्ली की बिजली सप्लाई ठप हो गई। शाम पांच बजे तक भी बिजली बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने बिजली घर के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन अधिशासी अभियंता से लेकर अ...