हापुड़, सितम्बर 27 -- सरकार की समेकित बाल विकास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार को डकारा जा रहा है। पुष्टाहार के नाम पर दिया जाने वाला दाल के आटे का पैकेट बाजार में बेचा जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी इससे बेखबर है। हालांकि अधिकारी जानकारी मिलने पर कार्यवाही की बात जरूर कर रहे है, लेकिन उन्होंने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। सरकार की समेकित बाल विकास योजना में छह साल के बच्चों, गर्भवती, स्तनपान करने वाली महिलाओं और 11 से 18 साल की बालिकाओं को पूरक पोषण का लाभ दिया जाता है। दैनिक आहार में पूरक के रूप में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह सेवाएं स्थानीय आगंनबाड़ी केंद्रों पर प्रदान की जाती है। लेकिन जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों या फ...