हापुड़, जून 6 -- जिले में सात बाद सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद चल रही है। लेकिन कई हिस्सों में सर्किल रेट मामूली तौर पर बढ़ाए जा रहे है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन ने युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हापुड़ तहसील के गांवों में सर्किल रेट की मामूली बढ़ोत्तरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सर्किल रेट को बढ़ाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने कहा कि पिछले सात सालों से जनपद में सर्किट रेट नहीं बढ़ाया गया है। जबकि हापुड़ से सटे गांवों में 20 सालों से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। अब सात साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद हो रही है। लेकिन शहर के मुकाबले देहात में मामूली सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे है। हापुड़ के आसपास के गांवों में बेहद कम सर्किल रेट बढ़ाए जा रहे है।...