हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में जल्द संविदा चालकों की कमी पूरी हो जायेगी। डिपो ने संविदा चालकों की भर्ती निकाल दी है। 20 नवंबर को टेस्ट होंगे। हापुड़ डिपो में संविदा चालकों की कमी चल रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब रोडवेज के हापुड़ डिपो ने संविदा चालकों की भर्ती निकाल दी है। आठवीं पास, भारी वाहन लाईसेंस दो वर्ष से अधिक अनुभव, 23 वर्ष छह माह से अधिक उम्र के अभ्यर्थी संविदा चालक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के 20 नवंबर को टेस्ट होंगे। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि संविदा चालकों की भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...