हापुड़, मई 12 -- रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों तक मिनी बसें चलायेगा। दस मिनी बसें डिपो में जल्द आने वाली हैं। पांच गांवों तक डिपो ने रुट तय कर दिए हैं। नई बसों के आने से दूर दराज के कई गांवों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर 130 बसें संचालित हैं। इन बसों को चलाने का जिम्मा 500 से अधिक चालक परिचालकों पर निर्भर हैं। जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां तक रोडवेज की बस सेवा नहीं है। अब डिपो ने ऐसे गांवों को चिंहित कर उक्त गांवों तक रोडवेज बसें चलाने का निर्णय लिया है। गांवों तक रोडवेज की मिनी बसें चलाई जाएंगी। गांवों तक मिनी बसों के चलने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। साथ ही डिपो के राजस्व में भी वृद्धि होगी। -इन गांवों तक चलेंगी मिनी रोडवेज बसें हापुड़। हापुड़ डिपो को 10 मिनी अनुबंधित...